प्रतापगढः लायंस क्लब प्रतापगढ़ ष्हर्षष् के कोषाध्यक्ष ला. अशोक सिंह मण्डल कैविनेट में सम्मानित ! क्लब को मण्डल में प्रथम स्थान दिलाने में सभी सम्मानित सदस्यों का सहयोग अपेक्षित - ला० आशुतोष तिपाठी
July 28, 2025
प्रतापगढ। लायंस क्लब प्रतापगढ हर्ष के अध्यक्ष ला.आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि लायंस क्लब प्रतापगढ हर्ष के कोषाध्यक्ष ला. अशोक सिंह को समय से डिस्ट्रिक्ट ड्यूज भेजने एवं उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए मण्डल की प्रथम कैविनेट सभा में मण्डलाध्यक्ष एमजेएफ ला० डा०अर्पण धर दूबे द्वारा यूनाइटेड कालेज, नैनी में सील्ड एवं डा. क्षितिज शर्मा जी एल टी कोऑर्डिनेटर ने पिन प्रदान कर सम्मानित किया गया । उन्होंने बताया कि यह सम्मान लायंस क्लब प्रतापगढ के सभी सम्मानित सदस्यों का सम्मान है। इसके लिए हम सभी सदस्यों के द्वारा दिये जा रहे सहयोग के प्रति आभारी है। उन्होंने कहा कि यदि सभी सम्मानित सदस्यों का इसी प्रकार पूर्ण सहयोग मिलता रहा तो क्लब सभी ड्यूज समय से भेज सकेगा,और मण्डल द्वारा सौपे गये सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए मण्डल मे प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करेगा । जिला अध्यक्ष ने कैविनेट सभा में जुलाई माह में क्लब द्वारा सम्पन्न कराये गये सेवा कायों चिकित्सक दिवस पर 45 चिकित्सकों का सम्मान, जिला कारागार में महिला बन्दियों की सुविधा हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था,वृक्षारोणण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मुख्यालय से दूरस्थ जेठवारा में पौध रोपण क्लब की प्रथम बी ओडीका आयोजन, पी०एसवटी ध् जोनल ध्रीजनल की स्कूलिंग का आयोजन हो चुका है स अध्यक्ष ने समय से रिपोटिंग के लिए सर्विस चेयर पर्सन ला. डावक्षितिज श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया । मण्डल की प्रथम कैविनेट सभा में प्रशासक ला .सन्तोष भगवन, सचिव ला. आर बी ० सिंह, कोषाध्यक्ष लावअशोक सिंह, संस्थापक सदस्य वरिष्ठ लाव सतीश शर्मा, एम.जे.एफ. लावकुंवर बहादुर सिंह, लावलालजी चैरसिया, लावआलोक सिंह, ला०अश्वनी सिंह, लावके पी सिंह, तथा लायंस क्लब प्रतापगढ शक्ति, गौरव,अवध के पीएसटी ध् केबिनेट सदस्य एवं मण्डल के सभी जिलों से क्लबों के पदाधिकारी,मण्डल स्तर के पदाधिकारी पूर्व मण्डलाध्यक्ष तथा पूर्व इंटरनेशनल चेयरपर्सन एवं यूनाइटेड कॉलेज के प्रबंधक ध् निदेशक लायन श्री जगदीश गुलाटी उपस्थित विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
