प्रतापगढः डीएम एवं एसपी ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथधाम का किया निरीक्षण! श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े-डीएम
July 28, 2025
प्रतापगढ़। जिले में श्रावण मास के तीसरे सोमवार के दृष्टिगत जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने सई नदी किनारे पर स्थित बाबा घुइसरनाथधाम मन्दिर पहुॅचकर दर्शन-पूजन कर जलाभिषेक किया साथ ही सबके सुख-शान्ति व मंगल की कामना की। डीएम एवं एसपी द्वारा श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, पार्किंग, साफ-सफाई आदि आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान दिया जाये। डीएम ने मंदिर परिसर में नियमित सफाई करवाने और पूरे परिसर को स्वच्छ रखने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने बाबा घुइसरनाथ धाम मन्दिर में लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मन्दिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबन्द रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, उपजिलाधिकारी लालगंज शैलेन्द्र कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।