शाहबाद: ताजिए सकुशल निकलवाने में आपदा मित्रों ने पुलिस का किया सहयोग
July 06, 2025
शाहबाद। रविवार के दिन मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजियों के जुलूस के दौरान पुलिस के साथ-साथ आपदा मित्र भी मौजूद रहे और उन्होंने यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखने में प्रशासन की मदद भी की। आपको बता दें कि नगर क्षेत्र में लगने वाले मेले, गंगा स्नान व अन्य कई प्रकार के कार्यक्रमों में आपदा मित्रों ने पुलिस का काफी सहयोग किया था जिसको देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत द्वारा आपदा मित्रों का सहयोग लिया गया । कोतवाली परिसर के निकट लगने वाले मेले और झूलों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो उसके लिए भी आपदा मित्र लगातार घूमते रहे और हर परिस्थिति पर निगाह भी रखे रहे । सहयोग करने वाले आपदा मित्रों में जिलाध्यक्ष विजयपाल, टोली नायक ऋषभ, गजेंद्र, सुरेंद्र, अरविंद, दुष्यंत, दिनेश, सिंटू ,लखन, केदार सिंह, अंकित, राजकमल, जयवीर, मनोज, दीनदयाल, धीर सिंह व राहुल आदि रहे।