शाहबाद: हिंदू संगठनों ने डी एम से की शिव मंदिर पर पुताई व स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
July 06, 2025
शाहबाद। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लक्खी बाग स्थित शिव मंदिर पर हर वर्ष की भांति रंगाई पुताई करने के साथ-साथ मंदिर को जाने वाले मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सावन माह शुरू हो रहा है और नगर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से लोग कांवड़ में पवित्र नदियों का जल भरकर यहां लाते हैं और भोलेनाथ पर चढ़ाते हैं। सफाई व्यवस्था की दृष्टि से मंदिर की रंगाई पुताई होना भी अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार शोभित गुप्ता अजय पाल करण सिंह आदि मौजूद रहे।