बीसलपुरः बरेली में करंट लगने से मजदूर की दर्दनाक मौत! परिवार में मचा कोहराम
July 24, 2025
बीसलपुर। बरेली में मजदूरी करने गए बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर वाहनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद अली की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक मल्लू बॉक्स का पुत्र था और पुनापुर गांव, थाना बिथरी चैनपुर के भगवान दास गंगवार के यहां काम कर रहा था।काम के दौरान बिजली का करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक का माहौल पसर गया। मोहम्मद अली की मौत से ग्रामीणों में भी गहरा दुःख है।