अमेठीः आईजीआरएस पोर्टल! अपर जिलाधिकारी ने की बैठक
July 25, 2025
अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को संदर्भ की नियत तिथि के पहले ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही निस्तारण से शिकायतकर्ताओं को भी संतुष्ट फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक वाले विभागों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में एसडीएम सात्विक श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सन्तोष श्रीवास्तव, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित विश्वकर्मा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।