संग्रामपुरः धर्म परिवर्तन मामले में मुकदमा दर्ज
July 25, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। गुरुवार को 24 जुलाई को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के मदारीपुर मजरा हिम्मतगढ़ की पीड़ित महिला ने लिखित शिकायत दी कि मैं थाना संग्रामपुर क्षेत्र के मदारीपुर माजरा हिम्मतगढ़ की निवासी हूं मैं कुर्मी जाति के हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती हूं बीते कुछ दिन पहले सोनू उर्फ इरफान अली मुहम्मद शेख निवासी गवते बाड़ी एकता नगर, पाइपलाइन एम आई डी सी रोड,नवी मुंबई महाराष्ट्र और एक अज्ञात सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश ने धर्म परिवर्तन कराने के लिए बहला फुसलाकर कर मेरी लड़की को 2 जुलाई 2025 को भगा ले गया। लेकिन सामाजिक डर से स्वयं और परिजनों के सहयोग से ढूढना शुरू किया तब पता लगा की सोनू और एक अज्ञात ने मिलकर मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर मुम्बई ले गये।अभी वह धर्म परिवर्तन के फिराक में है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी को ढूंढ रही है।