अमेठीः बेलडन गौरीगंज पुलिस! दो बाइक चोर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
July 25, 2025
गौरीगंज/अमेठी। जनपद की गौरीगंज कोतवाली पुलिस को वडी सफलता हांथ लगी है पुलिस ने दो बाइक चोरो को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पाण्डेय ले बताया कि पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर 02 अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार अभियुक्त प्रमोद लोधी पुत्र श्यामलाल लोधी निवासी ग्राम मंझवारा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी हाल पता ग्राम गुरुदत्तगंज मजरे जूठीपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 24 वर्ष, व आशीष यादव उर्फ आनन्द यादव पुत्र शिवकुमार यादव उर्फ माला निवासी ग्राम गुरुदत्तगंज मजरे जूठीपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । प्रभारी निरीक्षक श्री पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि यह मोटरसाइकिलें चोरी की हैं जिन्हें हम दोनों अपने 03 अन्य साथियों आशीष पाण्डेय पुत्र मनोज पाण्डेय निवासी ग्राम पाण्डेय का पुरवा मजरे मडेरिका थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी, .अवधेश तिवारी पुत्र अरुण तिवारी निवासी ग्राम सरूवांवा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी, व राजकुमार जाटव पुत्र उदयराज निवासी ग्राम गुरुदत्तगंज मजरे जूठीपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी के साथ मिलकर सुपर स्पेलेण्डर यूपी 36 क्यू 6099 को दिनांक 18.07.2025 को संस्कार ग्लोबल स्कूल के पास से व सुपर स्पेलेण्डर बिना नम्बर प्लेट को दिनांक 21.07.2025 को भटगवां बाजार के पास से चोरी किये थे । हम पांचो लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और उसे ग्राहक ढूढ़कर बेच देते है उससे जो रुपये मिलते हैं हम पांचो लोग बराबर-बराबर बांट लेते हैं ।