मिर्जापुर: साइबर जागरुकता दिवस पर साइबर क्राइम थाना द्वारा कार्यशाला का आयोजन
July 28, 2025
चुनार/मिर्जापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस थाना व थाना को०चुनार पुलिस द्वारा सोमवार को 15 दिवसीय जनजागरुकता कार्यक्रम के दृष्टीगतसाइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोक थाम के लिये थाना क्षेत्र को0चुनार स्थान रामसुरेश सिंह महाविद्यालय, दीक्षितपुर पचेवरा, थाना कोतवाली चुनार में साइबर जागरुकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया गया। इस कार्यशाला में साइबर क्राइम थाना मीरजापुर के अधिकारीध्कर्मचारीगण द्वारा साइबर अपराध के प्रकार की जानकारी दी गयी। साइबर अपराध क्या है,साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये तथा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी गयी एवं फेसबुक पर सेक्सटोर्शन,स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी,टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध ,एवं साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930ध्साइबर क्राइमपोर्टल की वेबसाईट ूूू.बलइमतबतपउम.हवअ.पद पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करेंध्क्या न करें से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया। इस मौके पर आदर्श इण्टर कॉलेज अदलहाट के प्रधानाचार्य डा.देवी प्रसाद सिंह,डा.अमरेश मिश्र, डा.अमल कुमार,डा.पंकज सिंह,डा.वसुधा पटेल,मुकेश कु.सिंह,मु.तबरेज खाँ व कॉलेज प्रांगण में उपस्थित काफी छात्रध्छात्राएं मौजूद रहें। साइबर जागरुकता कार्यक्रम करने वाली टीमदृ (1) प्र0नि0 रामअधार यादव (2) निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार (3) उ0नि0 अरविन्द यादव (4) उ0नि0 जयदीप सिंह।