शाहबाद: सावन के तीसरे सोमवार पर भोलेनाथ का जल अभिषेक करने को उमड़ी भीड़
July 28, 2025
शाहबाद। सावन के तीसरे सोमवार के दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ लक्खी बाग स्थित शिव मंदिर पर पहुंची जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। दूर पवित्र नदियों से कांवर में जल लेकर आ रहे कांवरिया को रास्ता दिया गया और सर्वप्रथम उन्हें जलाभिषेक कराया गया जिससे दूर नदियों का जल लेकर आ रहे कावड़ियों को पंक्तियों में खड़े होने की जहमत ना उठानी पड़े। संघ परिवार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मंदिर परिसर में मौजूद रहा और पल-पल की घटनाओं पर नजर रखी। पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के साथ-साथ निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक आदेश कुमार, दिलीप कुमार ने भी शिव मंदिरों पर व्यवस्थाओं को बनाए रखा ।
