उन्नावः खेत की सिंचाई के दौरान तालाब में फिसलकर गिरने से किसान की मौत
July 23, 2025
उन्नाव। जिले के अजगैन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाड़ेखेड़ा मजरा भोली में गांव निवासी अशोक रावत की तालाब में डूबने से मौत हो गई। अशोक रावत 38 वर्ष पुत्र धनपती रावत खेतों की सिंचाई के लिए तालाब पर इंजन से सेक्शन पाइप खोलने गए थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह फिसलकर तालाब में गिर गए और गहरे पानी में डूब गए।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पाकर थाना अजगैन की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया।अजगैन थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि सिंचाई के लिए गए थे। जहां सेक्शन पाइप खोलते समय तालाब में फिसलकर गिरने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अशोक परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनके पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी का भरापूरा परिवार है। अब पूरे परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी मदद की मांग की है।