उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया विवादित बयान “लातों के भूत बातों से नहीं मानते” का खुलकर समर्थन किया है। उन्नाव दौरे पर आए मंत्री कश्यप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है वह बिल्कुल सटीक और सही हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सख्ती नहीं बरतती तो अतीक अहमद जैसे माफिया कभी भी अपराध से दूर रहने की चेष्ठा नहीं करते।
मंत्री कश्यप ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जंगलराज जैसा माहौल था, जिसे पूरे प्रदेश की जनता ने देखा और भुगता है। माफिया, गुंडे, और अपराधी बेखौफ थे। लेकिन योगी सरकार आने के बाद कानून का राज स्थापित हुआ है। उन्होंने कहा कि अब अपराधी खुद को कानून के दायरे में ला रहे हैं, जो राज्य सरकार की सख्ती और सुशासन का परिणाम है।
मंत्री ने कहा कि “सीएम योगी की सरकार में किसी पर लात नहीं चलाई जाती, लेकिन अपराधी अब खुद डर के मारे सुधरने को मजबूर हो रहे हैं। यही योगी मॉडल की असली ताकत है।” उन्होंने कहा कि माफियाओं को अब अंदाजा हो गया है कि यह सरकार कानून से समझौता नहीं करती।बोले- गुंडों की दाल नहीं गल रही सपा (समाजवादी पार्टी) पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा, “सपाईयों के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है, क्योंकि अब उनकी सरपरस्ती में पलने वाले गुंडों की दाल नहीं गल रही। वे लोग आज विकास, कानून व्यवस्था और माफिया पर कार्रवाई से घबरा गए हैं।”
पहले इटावा-एटा तक सिमटा था विकास मंत्री कश्यप ने यह भी कहा कि पहले प्रदेश का विकास सिर्फ इटावा और एटा तक सिमटा रहता था, लेकिन अब योगी सरकार में पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था मजबूत होने से निवेश बढ़ा है, उद्योग स्थापित हो रहे हैं और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं।