बीसलपुरः एजीएम इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित! जिला विद्यालय निरीक्षक ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
July 17, 2025
बीसलपुर। एजीएम इंटर कॉलेज बिहारीपुर हीरा में बृहस्पतिवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफी, अंकपत्र, प्रमाणपत्र व बैज देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार ने किया। हाईस्कूल में कुमकुम गंगवार ने प्रथम, सुमित मिश्रा ने द्वितीय तथा अनुराग गंगवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में अनुष्का वर्मा, अलका कुमारी व वंशिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार ने की जबकि संचालन प्रधानाचार्य पंकज कुमार गंगवार ने किया।