Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कॉलेज में मिली थी पहली ऐड फिल्म, कहीं तो होगा से बनीं स्टार


आमना शरीफ आज यानी 16 जुलाई को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें.

कॉलेज के दौरान ही आमना को ब्रांड विज्ञापनों के ऑफर मिलने लगे थे. मॉडलिंग के दौरान उन्होंने अभिजीत भट्टाचार्य के पॉपुलर म्यूजिक वीडियो 'चलने लगी हैं हवाएं' में काम किया. इसी दौरान एकता कपूर अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले एक नया शो बना रही थीं 'कहीं तो होगा'. इस शो के लिए उन्हें एक नई और खूबसूरत एक्ट्रेस की तलाश थी, जो आमना शरीफ पर आकर खत्म हुई.

छोटे पर्दे पर आमना शरीफ की एक्टिंग को खूब सराहा गया. 'कहीं तो होगा' में राजीव खंडेलवाल के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यह शो 2000 के दशक के टॉप शोज़ में से एक बन गया था.

टीवी की सफलता के बाद आमना ने बॉलीवुड का रुख किया. उन्होंने 2009 में 'आलू चाट' से डेब्यू किया, जिसके बाद 'आओ विश करें' और 'एक विलेन' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. हालांकि, बॉलीवुड में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चला.

एक-दो फिल्मों में लीड रोल करने के बाद एक्ट्रेस को साइड रोल ऑफर होने लगा.उसके बाद आमना ने डिस्ट्रिब्यूटर और प्रोड्यूसर अमित कपूर से 2013 में शादी कर ली. शादी के दो साल बाद 2015 में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी और मदरहुड की जर्नी को एंजॉय कर रही थीं.

2019 में आमना ने एक बार फिर वापसी की — 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभाकर. इसके बाद उन्होंने 'डैमेज्ड 3' से ओटीटी पर डेब्यू किया और 'आधा इश्क' में भी नजर आईं, जिसे आप JioCinema और Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.

India Forums के अनुसार, आमना शरीफ जल्द ही एक बार फिर राजीव खंडेलवाल के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों किसी विज्ञापन में साथ दिखेंगे या किसी वेब सीरीज में.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |