'पंचायत' के 'दामाद जी' आसिफ खान को आया हार्ट अटैक
July 16, 2025
'पंचायत' फेम एक्टर आसिफ खान को हार्ट अटैक आया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. एक्टर दो दिन से अस्पताल में हैं जिसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है. आसिफ खान ने अपना हेल्थ अपडेट भी फैंस के साथ शेयर किया है. इसके साथ एक्टर ने बताया है कि बीमारी से जूझने और हॉस्पिटल में रहने के दौरान उन्हें जिंदगी की अहमियत का अहसास हुआ है.
आसिफ खान ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर की हैं. पहली स्टोरी में उन्होंने लिखा है- 'पिछले 36 घंटों से ये देखने के बाद एहसास हुआ कि जिंदगी कितनी छोटी है. कभी भी किसी एक दिन को हल्के में मत लेना. हर चीज एक पल में बदल सकती है. जो कुछ भी आपके पास है और जैसे भी आप हैं, उसके लिए शुक्रगुजार रहिए. याद रखिए कौन आपके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है और उन्हें हमेशा सहेज कर रखिए. जिंदगी एक तोहफा है और हम खुशकिस्मत हैं.'
दूसरे स्टोरी शेयर करते हुए आसिफ खान ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया है कि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और वो रिकवर कर रहे हैं. आसिफ ने लिखा- 'पिछले कुछ घंटों में मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी और मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अब ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं ठीक हो रहा हूं और पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. आप सभी का प्यार, चिंता और शुभकामनाओं के लिए दिल से शुक्रिया. आपका साथ मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं बहुत जल्द लौटूंगा. तब तक मुझे अपनी दुआओं और यादों में रखने के लिए थैंक्यू.'आसिफ खान ने प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' में दामाद जी का किरदार निभाया था. इस रोल से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.
इसके अलावा वे जयदीप अहलावत की सीरीज 'पाताल लोक' में भी नजर आए थे.
वे फिल्म 'काकुड़ा' और 'द भूतनी' में भी दिखाई दिए थे.