बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार मिश्र एवं छात्र संसद प्रमुख आचार्य नारायण सिंह रावत के मार्गदर्शन में छात्र प्रधानमंत्री आकर्ष कुमार की सलाह से विभिन्न विभागों का दायित्व वितरण किया गया।बैठक में जितिन कश्यप को उपप्रधानमंत्री, अनिकेत कुमार को सेनापति, आर्यन गंगवार को उपसेनापति, मृत्युंजय नारायण को न्यायाधीश, अनमोल गंगवार को अनुशासन मंत्री, प्रदीप कुमार को चिकित्सा मंत्री तथा दीपांशु गंगवार को विद्युत मंत्री नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आकर्ष कुमार ने सभी छात्र सांसदों से विद्यालय विकास में भागीदारी निभाने की अपील की।
प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्र संसद अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। कार्यक्रम का संचालन आचार्य नारायण सिंह रावत ने किया। उपप्रधानाचार्य जनार्दन मिश्र, रमेश पाल, अशोक पांडेय, अतुल शर्मा, अंकित कुमार एवं काशीनाथ आदि आचार्य उपस्थित रहे।
