बीसलपुर। परफॉर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की हरियाणा यूनिट द्वारा 26 जुलाई को सोनीपत के रेणु विद्या मंदिर में दिल्ली, यूपी और हरियाणा क्षेत्रीय प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नृत्य, गायन, अभिनय, कविता-पाठ और पेंटिंग जैसी विधाओं में 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
बीसलपुर की ए डी डांस एकेडमी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों में सान्या, काव्या पटेल, मान्या गंगवार, संध्या राजपूत, दिशा सक्सेना, प्राक्षी, शिवांशी और शुभी जैसवार शामिल रहीं।इन विजेताओं का चयन आगामी 4-5 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाली राष्ट्रीय परफॉर्मिंग आर्ट्स प्रतियोगिता के लिए किया गया है। मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर देदवा ने विजेता बच्चों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।