पीलीभीतः जन्मदिन पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग मारपीट में तीन आरोपी अवैध असलहों सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार ! मधुबन होटल में चला था शराब और असलहों का तांडव वीडियो हुई थी वायरल
July 14, 2025
पीलीभीत। थाना पूरनपुर क्षेत्र में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान अवैध असलहों से की गई हर्ष फायरिंग और दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों पर नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पूरनपुर थाना पुलिस ने आरोपियों नीलेश पांडेय, विनेश पांडेय और नितेश पांडेय को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चलें कि 29ध्30 जून की रात कक्का पूरनपुर स्थित मधुबन होटल में आयोजित जन्मदिन पार्टी में राज पांडेय, अंशु पांडेय, नितेश, विनेश, मीकू चैधरी सहित कई लोग मौजूद थे। शराब पीने के बाद विवाद हुआ और निलेश,नितेश , विनेश एवं मीकू चैधरी द्वारा अवैध असलहों से हर्ष फायरिंग की गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।बाद में शराब के नशे में तीनों आरोपियों ने राज पांडेय के भाई मृणाल गुप्ता और उसके दोस्तों के साथ मारपीट की। घटना रात लगभग 1रू30 बजे की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार व्यक्तियों से अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं।पुलिस प्रशासन ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है, और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अभियुक्त निलेश पांडे से एक आदत नाजायज तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त विनेश पांडे से एक नाजायज तमंचा 12 बोर में एक आदत मिस फायर कारतूस बरामद हुआ।गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार ,उप निरीक्षक अरुण कुमार , उप निरीक्षक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल रोशन लाल और शिवा तालियान मौजूद रहें।