तीन दिन पूर्व रायगढ़ ग्राम सभा के गौशाला का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने वायरल कर दिया था। वायरल वीडियो के आधार पर सोशल मीडिया पर खबर भी चली थी। वायरल वीडियो में ग्रामीण कई सारे गौवंशो को मृत होने के साथ भूसा न होने की भी बात बता रहें थें और गौशाला में 500 गौवंशों के होने की भी बात बता रहें थें। वीडियो को आधार बनाकर चली खबर को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को बीडीओ, डीडीओ और सीवीओ ने रायगढ़ गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौप दी है। जांच रिपोर्ट में उन्होंने महज 2 गौवंशों को ही मृत बताया है और 4 गौवंशों को बीमार बताया है जबकि वायरल वीडियो में ग्रामीण कई सारे गौवंशो को मृतक बता रहें थें। गौशाला में गौवंशो की संख्या 157, भूसा 50 कुंतल, साइलेज 15 कुंतल तथा चूनी चोकर 20 कुंतल का होना मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ने बताया है। वीडियो में लगे अन्य आरोपों को उन्होंने खारिज कर दिया है। मजे की बात यह रही है वीडियो बनाने एवं वायरल करने वाले लोगों ने इस संबंध में न तो किसी से शिकायत किया और न ही किसी जांच अधिकारी के सामने अपना बयान दर्ज कराया। इस संबंध में बीडीओ बाबागंज राजेन्द्र नाथ पांडेय का कहना है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत नही की गई और न ही किसी के द्वारा अपना बयान दर्ज कराया गया है। उनका कहना है कि राजनैतिक विद्वेषता के कारण अपनी निजी गायों को गौशाला छोड़ने गए व्यक्तियों ने गौशाला का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। यदि प्रधान ने शिकायत किया तो गौशाला में बिना किसी आधिकारिक आदेश के अपनी निजी गाय छोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
प्रतापगढः रायगढ़ गौशाला के वायरल वीडियो की अधिकारियों ने भेजी जांच रिपोर्ट,आंशिक तथ्यों को पाया सत्य! न हुई कोई शिकायत और न ही किसी ने कराया अपना बयान दर्ज
July 30, 2025