Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः पीएम के विदेश दौरे की प्रतीक्षा में सत्ता पक्ष ने जानबूझ कर कार्रवाई में जारी रखा गतिरोध- प्रमोद तिवारी


लालगंज/प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि संसद के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष द्वारा जानबूझ कर गतिरोध उत्पन्न कर अहम राष्ट्रीय मसलों की अनदेखी है। उन्होने कहा कि संसद सत्र के पहले सप्ताह में पीएम मोदी विदेश यात्रा पर रहे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सत्तारूढ़ दल द्वारा प्रधानमंत्री के विदेश यात्रा से वापस लौटने की प्रतीक्षा में गतिरोध का माहौल सुनिश्चित किया गया। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री का विदेश दौरा समाप्त हो रहा है। उन्होने कहा कि ऐसे में अब सरकार ने अगले सप्ताह संसद की कार्रवाई सुचारू रूप से संचालित करने की बात कही है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि संसद सत्र के संचालन की रूपरेखा पूरी तरह सरकार के हाथों हुआ करती है। उन्होने कहा कि जब सरकार को यह पता था कि पीएम मोदी विदेश दौरे पर रहेंगे तब सत्र को आहूत कराकर विपक्ष को नहीं बोलने देने का तानाबाना बुनना पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्ष पूरी ताकत से संसद में बिहार में वोटबंदी के कुचक्र का पर्दाफाश करेगा। उन्होने कहा कि विपक्ष हर कीमत पर मतदाताओं के जबरिया नाम काटे जाने और जबरिया जोड़े जाने की साजिश के खिलाफ पूरी तरह एकजुट है। पीएम मोदी के कार्यकाल को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कार्यकाल की तुलना को लेकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह हकीकत से परे है। उन्होने कहा कि इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय मसलों पर अपने पूरे कार्यकाल में साहस के साथ अर्न्तराष्ट्रीय बडे से बडे दबाव को दरकिनार कर रखा था। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव में चार दिनो मे ही सीजफायर से देश की प्रतिष्ठा को वैश्विक क्षेत्र में धक्का लगा है। उन्होने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप देश विदेश में घूम घूम कर पचीस बार भारत पाक सैन्य तनाव के व्यापार के नाम पर सीजफायर का तकमा ले रहे हैं। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि इसके बावजूद वैदेशिक यात्रा से लेकर घरेलू पटल पर भी पीएम मोदी एक बार भी ट्रंप के दावे को नकार नही पा रहे हैं। इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने श्रावण माह में बाबा घुइसरनाथ धाम में मत्था टेका। रानीगंज कैथौला के नरायनपुर में संस्कृत विद्यालय के प्रबन्धक अजितानंद पाण्डेय के आवास पर पहुंचकर हाल ही में उनकी पत्नी ममता के निधन पर संवेदना प्रकट की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, केडी मिश्र, छोटे लाल सरोज, दारा सिंह, पन्नेलाल पाल, विकास मिश्र, रोहित सिंह, राजू मिश्र, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, शिवकुमार साहू, दयाराम वर्मा, नवीन शुक्ल, इं. सुनील पाण्डेय, अनिल महेश, संजय बघेल, अवधेश सिंह, प्रभात ओझा, त्रिभु तिवारी, रामू मिश्र, राजू पाण्डेय, दीपक मिश्र, मुरलीधर तिवारी, रामलोचन त्रिपाठी, मो0 खलील आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |