पीलीभीत। कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की अद्वितीय वीरता एवं विजय की स्मृति में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, पीलीभीत के रक्तकोष केंद्र द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का नेतृत्व पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. विभूति गोयल एवं ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ. परीक्षित द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति, सेवा भावना को प्रोत्साहित करना एवं चिकित्सा आपात स्थितियों हेतु सुरक्षित रक्त की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।शिविर का शुभारंभ प्रातः 10ः30 बजे महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर कुल 21 रक्तदाताओं ने स्वैच्छा से रक्तदान कर मानवीय सेवा का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। इनमें नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के जागरूक नागरिक, महाविद्यालय के चिकित्सक, स्टाफ सदस्य एवं अन्य संस्थानों के स्वयंसेवक सम्मिलित रहे।सशस्त्र सीमा बल की 49वीं वाहिनी से संदीप कुमार यादव, सितेन्द्र, रामनिवास, इरफान अहमद, सूरज कुमार, प्रमोद कुमार, मोनवीर सिंह, मनोज कुमार ठाकुर, गोविन्द कुमार, कुलदीप सिंह, राकेश कुमार, हंसराज गुर्जर, भारत भूषण आदि जवानों ने देशसेवा के जज्बे के साथ रक्तदान किया। मेडिकल कॉलेज से डॉ. सैयद मोहम्मद फरीद, डॉ. पायस राज वर्मा, सीएमओ कार्यालय से श्री अंकुर भटनागर, ब्लड बैंक लैब टेक्नीशियन दिग्विजय आर्य एवं जूनियर टेक्नीशियन सौरभ ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उप प्राचार्य डॉ. अरुण सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमाकांत सागर, हॉस्पिटल प्रशासन से डॉ. विशिका सिंह तथा अन्य स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। यह रक्तदान शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवा के प्रति जागरूकता का माध्यम बना, अपितु कारगिल विजय दिवस को सेवा, समर्पण और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक रूप में मनाने का प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।