मिर्जापुर: वैश्य नेता सन्तोष गोयल ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर थार भेंट किया
July 02, 2025
मिर्जापुर। जिले के चर्चित वैश्य नेता सन्तोष गोयल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर थार भेंट किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन था मिर्जापुर से पूर्व मंत्री मुन्नी यादव व वैश्य नेता सन्तोष गोयल ने मुलाकात किया और जन्मदिन की बधाई दी।
वैसे तो सभी गिफ्ट बाहर रखवा दिया जाता है सन्तोष गोयल जब मिले तो उन्होंने याद दिलाया कि आपका थार मिर्जापुर से लाये है तो उन्होंने तुरंत उनको रोक लिया और अपने लोगो से तुरन्त थार लाने को कहा और सन्तोष गोयल को धन्यवाद दिया और उनके गिप्ट को सहर्ष स्वविकार किया और मिर्जापुर जल्द आने का आस्वासन दिया। पूर्व में सन्तोष गोयल ने कार्पेट भेंट किया था तो उनके नेता ने थार के बारे में जानकारी ली थी तो गोयल ने कहा था अगली बार जब भी आपसे मुलाकात होगी थार ले आएंगे। इस मुलाकात में सोनू यादव,चिंतामणि यादव साथ में रहे।