मिर्जापुर: विद्यालय के परिसर में जल जमाव होने से विद्यार्थियों को आने जाने में परेशानी
July 18, 2025
राजगढ़/मिर्जापुर। सरकार के द्वारा परिषदीय विद्यालयों में नियमित रूप से साफ सफाई व जर्जर विद्यालय भवनों को जमींदोज करके नव निर्माण भवनों में शिक्षा दीक्षा देने का प्रावधान है। ताकि नौनिहालों को किसी प्रकार असुविधा न होने पाएं और विद्यार्थींयों का वगैर खतरे के विद्यालयों में शांति तरीके से पठन पाठन हो सके। लेकिन राजगढ़ विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय राजगढ़ की स्थिति इस समय दयनीय है। थोड़ी भी बरसात होने पर भी पूरे विद्यालय परिसर में जलजमाव की भारी समस्या बन गई है। वहीं घास-फूस से पूरा परिसर भरा हुआ है। विद्यालय परिसर में उगी घास में विषैले जंतुओं की संभावना बनी रहती है। इसके साथ परिसर में जल जमाव से कारण पानी में से होकर विद्यालय के कक्षा तक पहुंचने में भी पानी में रहने वाले विषैले जंतुओं का खतरा अभिभावकों चिंता में डाल रहा है। एक तरफ सरकार प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरूशुल्क शिक्षा मुफ्त भोजन ड्रेस आदि पर भारी पैमाने पर धनराशि खर्च कर रही है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनभिज्ञ बने हुए हैं। स्कूल में समय से शिक्षकों का न आना और पठन-पाठन के प्रति रूचि न लेना से,अभिभावकों को प्राइवेट विद्यालय में बच्चों का दाखिला कराना उनकी मजबूरी बनी बन जाती है। इसी दुर्व्यवस्था के कारण प्रतिवर्ष परिषदीय विद्यालयों में दाखिला लेने विद्यार्थीयों की संख्या कम होती जा रही है। अभिभावक रमेश,श्याम कुमार,दिनेश,लक्ष्मण व अन्य ने जिला अधिकारी व संबंधित अधिकारियों का विद्यालय की दुर्व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट करने की मांग की है। विद्यालय की व्यवस्था सुधारकर,नौनिहालों को खतरे से मुक्त पठन पाठन कराने की अपील की है।