लखनऊः माल क्षेत्र में गला रेतकर किसान की हत्या, आधी रात को घर में घुसकर मारा, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
July 30, 2025
लखनऊ।लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन के माल क्षेत्र में एक किसान की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने घर में घुसकर किसान पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और मुंह दबाकर गला रेत दिया और वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। बता दें कि मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजू गौतम के रूप में हुई है।माल पुलिस को बुधवार सुबह 8 बजे घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर से साक्ष्य जुटाए हैं। घटना में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया है। वहीं जानकारी अनुसार, राजू गौतम के साले राकेश ने बताया मंगलवार को राजू का बहादुर सहित तीन लोगों से झगड़ा हुआ था। बाद में सुलह समझौता हो गया था। मंगलवार की रात 12 से 1 बजे की बीच बहादुर अपने साथियों के साथ शराब के नशे में राजू के घर पहुंचा। वहीं बरामदे में सो रहे राजू पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। गला रेत दिया। खून से लथपथ राजू बिस्तर से जमीन पर गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू के परिवार पत्नी ममता, बेटा सुजीत, बेटी काजल और कामनी हैं। राजू खेती करते थे। खेती का काम न होने पर मजदूरी भी करते थे। सुजीत पिकप चलाता है। मंगलवार को वो पिकप लेकर बाहर गया था। रात में घर के अंदर कमरे में ममता बेटियों के साथ सो रही थीं। राजू बरामदे में अकेले सो रहा था। रात में किसी को हत्या की जानकारी नहीं हुई। बुधवार सुबह सोकर उठने पर परिजनों ने राजू का शव देखकर चीख-पुकार मचाया, मामले की पुलिस को सूचना दी गई।वहीं एडीसीपी नार्थ जितेन्द्र दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जायेगी।