लखनऊः साधू भेष धारण कर दान मांगने के बहाने कार सवारसे लूटपाट करने वाले लुटेरे 24 घंटे में गिरफ्तार
July 30, 2025
लखनऊ। आलमबाग पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित पुरानी जेल रोड पर साधू भेष धारण कर दान मांगने के बहाने कार सवार से लूटपाट करने वाले लुटेरों को 24 घंटे के भीतर थाना क्षेत्र स्थित देवी खेड़ा रोड के पास से गिरफ्तार कर लूट की चेन सहित हजारों की नकदी बरामद किया है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि पकड़े गए आरोपित साधु भेष धारियों ने अपना परिचय जीटी रोड निरंकारी कालोनी, सपेरा बस्ती ग्राम आरके कालोनी थाना मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा निवासी विक्की नाथ पुत्र मौसमनाथ व दूसरे ने परिचय अरूण नाथ पुत्र मीना नाथ जीटी रोड निरंकारी कालोनी, सपेरा बस्ती ग्राम आरके कालोनी थाना मुरथल जिला सोनीपत हरियाणा निवासी के रूप में दिया है। वहीं पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए आरोपियों ने मंगलवार दोपहर पुरानी जेल रोड पर साधू भेष में एक कार सवार युवक से भिक्षा मांगने के बहाने पर्स व गले से पहने हुयी चेन छीन फरार हो गए थे। जिन्हें थाना क्षेत्र स्थित देवी खेड़ा रोड के पास से बुधवार को गिरफ्तार कर लूट की चेन व 4500 रूपये नकदी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपित साधु भेष धारियों ने बताया कि वह लोग साधु भेष धारण कर लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो जाते थे और लूट से कमाए गए धन को आपस में बाट लेते थे। जिन्हें गिरफ्तार कर थाने में दर्ज लूट के मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।