प्रतापगढः एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण महाअभियान के तहत वृक्षारोपण
July 09, 2025
प्रतापगढ़। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम की कोठी प्रतापगढ के परिसर में संस्थान के आचार्यध्उपनिदेशक डा0 एस0के0 सिंह के निर्देशन में संस्थान के समस्त अधिकारियों एंव कर्मचारियों द्वारा एक एक पेड़ लगाया गया इस अवसर पर आचार्यध्उपनिदेशक डा0 एस0के0 सिंह ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि एक पेड़ माँ के नामष् एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने संस्थान के कर्मचारियों सहित जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को ष्एक पेड़ माँ के नाम अभियान का हिस्सा होकर एक एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तो आइये हम सब इस अभियान का हिस्सा बनें और अपनी माँ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक-एक फलदार वृक्ष लगाया जाय आज इस अभियान के तहत संस्थान परिसर में अमरूद बेल करौंदा आवला नीबू सहजन इत्यादि के पौधे लगाये गये। इस कार्यक्रम में संस्थान के अधिकारी कर्मचारी श्री प्रेम कुमार वर्मा प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी श्री प्रवीण शुक्ल प्रदर्शक श्री सौरभ सिंह प्रदर्शक श्री जय प्रकाश चैधरी प्रचार सहायक श्री अनूप पटेल माली श्री संजय सिंह पत्रवाहक आदि मौजूद रहें।