प्रतापगढः ‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण
July 09, 2025
प्रतापगढ़। ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के अंतर्गत जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ परिसर में माननीय जनपद न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण करते हुए जनपद न्यायाधीश ने लोगों से वृहद वृक्षारोपण के इस उत्सव में अपना योगदान करने के लिए वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का संयोजन अपर जिला जजध् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश एवं न्यायिक अधिकारियों द्वारा आंवला, अमरूद, सहिजन, नींबू, आदि वृक्षों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के न्यायाधीश दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी, अपर जिला जज बाबूराम, अपर जिला जज पोक्सो एक्ट पारुल वर्मा, अपर जिला जज अजय कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुमुद उपाध्याय एवं न्यायिक अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।