लखनऊ: बुजुर्ग मां ने छोटे बेटे और उसके साले पर लगाया गाली गलौज मारपीट ,धमकी का आरोप, मुकदमा दर्ज
July 25, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली में एक बुजुर्ग मां ने अपने छोटे बेटे और उसके साले के खिलाफ गाली-गलौज , मारपीट सहित धमकी देने का आरोप लगाया है। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित श्री नगर निवासी शिव प्यारी पत्नी स्व० राम सिंह यादव के अनुसार वह बीते 23 जुलाई को कृष्णा नगर इलाके स्थित श्री नगर अपने बड़े बेटे ओमकार यादव के साथ अपने निजी काम्प्लेक्स गई थी। आरोप है कि जहां उसका छोटा बेटा सूर्या यादव और उसका साला अनुज यादव पहले से ही मौजूद था। आरोप है कि उसके छोटे बेटे सूर्या यादव ने अपने साले अनुज यादव ने मिलकर उसके बड़े बेटे ओमकार यादव पर पत्थर और लात-घूंसों से हमला कर दिया और उसकी जमकर पिटाई जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। वहीं पीड़िता का कहना था उक्त मारपीट में चोटिल अपने बड़े पुत्र का उपचार कराने के बाद आरोपित छोटे बेटे और उसके साले पर गाली-गलौज मारपीट धमकी का आरोप लगा नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।