उन्नाव। जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। बर्फ लेकर जा रहे एक ई-रिक्शा चालक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा भिखारीपुर रुल्ल गांव के सामने हुआ, जहां सड़क पर फैले खून के छींटे और क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा ने दुर्घटना की भयावहता को बयां किया।मृतक की पहचान विजय कुमार 35 वर्ष पुत्र जगदीश निवासी नौनिहालगंज, अस्पताल रोड, कोतवाली बांगरमऊ के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विजय रोज की तरह सुबह ई-रिक्शा से बर्फ लेकर निकला था, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां बेटे की लाश देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। चीख-पुकार और मातम से माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। अब उसके न रहने से पत्नी और बच्चों का भरण-पोषण एक बड़ी चुनौती बन गया है। बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया सब को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
.jpg)