लखनऊ: गौशाला पर बुलडोजर चला, गेट-बाउंड्री गिराई, कर्मचारियों से मारपीट! भूमाफिया ने किया कब्जा करने का प्रयास, पुलिस पर संरक्षण का आरोप
July 25, 2025
लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा गांव स्थित 25 साल पुरानी मेमोरा गऊ आश्रम पर भूमाफिया विकास पटेल ने 19 जुलाई को जेसीबी चलवाकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि वह अपने साथियों संग गौशाला में घुसा और गेट, बाउंड्री वॉल व कमरा गिरा दिया। वहीं विरोध करने पर कर्मचारियों से मारपीट की गई और गेट तक उठा ले गए।गौशाला का संचालन मेमोरा सामूहिक कृषि सहकारी समिति करती है। संस्था के सहायक सचिव सुभाष चंद्र मिश्र ने बताया कि भूमाफिया पूर्व में भी कब्जे की कोशिश कर चुका है। इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को पहले दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। संस्था के अनुसार, गौशाला की जमीन 25 वर्षों से सीमांकित है और उस पर बिजली कनेक्शन समेत स्थायी निर्माण हैं। पुलिस जिस खसरा संख्या 1713क का हवाला देकर कार्रवाई से बच रही है, उस पर संस्था का कोई दावा ही नहीं है। फिर भी थानाध्यक्ष बिजनौर ने गलत दस्तावेज मांगे और आरोपियों को संरक्षण दिया। इस बार घटना की सूचना 112 पर भी दी गई थी, जिस पर पीआरवी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। संस्था ने पुलिस आयुक्त और उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर दोषियों पर कार्रवाई और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की है। संस्था का कहना है कि 15 जुलाई की तहसील रिपोर्ट में कहीं भी यह स्पष्ट नहीं है कि गौशाला की जमीन 1713क में आती है। फिर भी केवल कागजी नामांकन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। संस्था ने शासन से न्याय की गुहार लगाई है।