लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर से एक चैंकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यहां एक दूध विक्रेता पर दूध में थूक कर घरों में सप्लाई करने का आरोप लगा है। उसकी यह घिनौनी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,जिसके बाद हड़कंप मच गया है। वहीं आरोप है कि यह व्यक्ति खुद को पप्पू बताता था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उसकी असली पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है। वहीं जिन घरों में वह सालों से दूध दे रहा था, वे अब खुद को ठगा हुआ और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने गोमतीनगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोमती नगर के विनय खंड निवासी लव शुक्ला ने बताया कि मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू उनके घर कई सालों से दूध दे रहा था। शरीफ मल्हौर का रहने वाला है, और मोहल्ले के कई अन्य घरों में भी दूध की सप्लाई करता था। वहीं शनिवार सुबह जब लव शुक्ला अपने घर का सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे, तो उसमें मोहम्मद शरीफ को दूध में थूकते हुए और फिर फूंक मारते हुए देखा गया। यह फुटेज देखकर वे सन्न रह गए, क्योंकि यह दूषित दूध हर दिन उनके घर आ रहा था। उन्होंने तुरंत शरीफ के खिलाफ गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूधवाला घर की घंटी बजाता है और जब तक कोई गेट खोलकर बाहर आता है, वह इस दौरान दूध में थूक चुका होता है और फूंक भी मार चुका होता है।
इस घटना के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ष्गोमती नगर में एक ब्राह्मण परिवार के घर में सालों से दूध देने वाला पप्पू का असली नाम मोहम्मद शरीफ है। दूध छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का सबसे जरूरी आहार है और वह इसे ही दूषित करके बेचता है।ष् शिशिर चतुर्वेदी ने आगे कहा, ष्सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि वह पहले कुछ पढ़ता है और फिर दूध में फूंक मारने के साथ थूक भी देता है। ऐसे में आम लोगों की सुरक्षा खतरे में है।ष् उन्होंने थाने में मांग की है कि ऐसे अपराधी पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाया जाए। इसके बाद शिशिर चतुर्वेदी ने अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर श्थूक जिहाद बंद करोश् के नारे भी लगाए। पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।