लखनऊः जातीय नफरत फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग रू मलिहाबाद में ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाने पर दर्ज कराई शिकायत, कड़ी कार्यवाही की मांग
July 05, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के मलिहाबाद क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि इटावा कांड के बाद सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष (ब्राह्मण समाज) को निशाना बनाकर वायरल किए जा रहे आपत्तिजनक संदेशों से तनाव बढ़ गया है। इससे आहत ब्राह्मण समाज के लोगों ने मलिहाबाद पुलिस से कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। यह मामला तब और गरमा गया जब शनिवार को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रणदीप गुप्ता उर्फ रिक्की गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक जाति विशेष को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक संदेश वायरल कर दिया। वहीं ब्राह्मण समाज के कई लोगों ने मलिहाबाद थाने में रिक्की गुप्ता के खिलाफ जातीय हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि रिक्की गुप्ता सोशल मीडिया के सहारे राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे समाज में जातीय संघर्ष बढ़ने की आशंका है। वहीं शिकायत पर मलिहाबाद पुलिस छानबीन में जुटी है। वहीं लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से स्थानीय लोगों में रोष है और वे समाज में सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन से ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जो जातीय वैमनस्यता फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इन पर पुलिस की सख्त कार्रवाई की जरूरत है।