लखनऊ। लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील बीकेटी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान, जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण और स्थानीय स्तर पर समाधान को सरकार की प्राथमिकता बताया।बता दें कि बीकेटी तहसील में कुल 248 प्रकरण प्राप्त हुए,जिनमें से 82 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के सख्त निर्देश के साथ सौंप दिया गया है। वहीं लखनऊ जिले की अन्य तहसीलों का हाल, अन्य तहसीलों में भी सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुए। तहसील सदर 49 में से 8 प्रकरण निस्तारित तहसील मलिहाबाद 77 में से 12 प्रकरण निस्तारित, तहसील मोहनलालगंज 265 में से 39 प्रकरण निस्तारित। तहसील सरोजनीनगर 111 में से 10 प्रकरण निस्तारित। वहीं लखनऊ जनपद में पुलिस से संबंधित 130, राजस्व से 405, विकास से 53, और अन्य विभागों से कुल 750 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए, कि प्राप्त सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समय सीमा में, फोटो और वीडियो सहित आख्या के साथ सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए गए। वहीं इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति ज्योति गौतम, जिला विकास अधिकारी अजीत सिंह, उप जिलाधिकारी तहसील बीकेटी सतीश चंद्र त्रिपाठी, एसीपी बीकेटी,तहसीलदार बीकेटी सहित कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहें।