गौरीगंज: मेधावी छात्र को मिला लेपटॉप
July 18, 2025
गौरीगंज/अमेठी। कस्ब शाहगढ़ के कक्षा दस की परीक्षा में अच्छे अंक से प्राप्त कर चुके एक छात्र को सरोजनी नगर विधायक की तरफ से उसको एक लैपटॉप दिया गया। बारह तारीख को सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह का सुल्तानपुर जाते समय मुसाफिर खाना में उनके प्रतिनिधि प्रदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम किया गया थाद्यकार्यक्रम में प्रदीप मिश्रा ने शाहगढ़ के किशन सिंह को विधायक से मिलवाया था। उन्होंने छात्र से उसकी शिक्षा के विषय में कुछ पूछाद्यछात्र के बातचीत से प्रभावित होकर उसको एक लैपटॉप देने के लिए अपने प्रतिनिधि को कहा थाद्यएक कार्यक्रम में शामिल होने लखनऊ गए छात्र को उन्होंने अपने कार्यालय बुलाकर लैपटॉप देकर सम्मानित किया।