अमेठीः सरकार दे रही मधुशाला, छीन रही पाठशाला- जयसिंह प्रताप यादव
July 18, 2025
अमेठी। योगी सरकार के प्राथमिक विद्यालय मर्जर आदेश के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेता जयसिंह प्रताप यादव की अगुवाई में भादर ब्लॉक के खाझा ग्रामसभा के अंतर्गत बंद प्राथमिक विद्यालय पूरे भोजई मिश्र स्कूल के सामने स्कूल के बच्चों व अभिभावकों के साथ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताया कि पाठशाला चाहिये,मधुशाला नहीं। सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि जब तक सरकार ये तुगलकी फरमान वापस नहीं ले लेती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा, वर्तमान की सरकार गरीबों,कमजोरों,पिछड़े दलितों के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर उन्हें मानसिक गुलाम बनाना चाहती है,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में बच्चों को शिक्षा का जन्मसिद्ध अधिकार दिया गया है लेकिन यह सरकार संविधान विरोधी है,पाठशाला बंद करके गांव के चैराहे चैराहे पर मधुशाला खोलने का काम कर रही है ! सरकार का मुख्य उद्देश्य है स्कूल को गांव से दूर करके गरीब बच्चों को शिक्षा से दूर करके उन्हें शिक्षा से वंचित कर दो,गांव के प्राथमिक विद्यालय में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं जिनके शिक्षा का माध्यम सिर्फ सरकारी स्कूल है ये सरकार देश के भविष्य को शिक्षा से वंक्षित करना चाहती है सरकार शिक्षा के मंदिर को बंद करके मधुशाला खोल रही है ये सरकार सिर्फ नशे में कार्य कर रही हैं गरीब दलित पिछड़ों के बच्चों को शिक्षा से वंक्षित कर सिर्फ धर्म के नाम पर लड़ाने का काम कर रही है। इस सरकार को अपना तुकलगी फरमान वापस लेना होगा नहीं हम समाजवादी लोग सड़क से सदन तक आन्दोलन के माध्यम से संघर्ष जारी रखेंगे.आने वाले समय में इन्हीं गरीब बच्चों की श्राप अभिभावक इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इस मौके पर मनु पाल,बृजेश यादव,राकेश कोरी,रोहित शर्मा,मो.शाहिद,चंद्रकांत पाल, संजय,सूरज, छोटेलाल, रामदेव कोरी,विजय कोरी,अविनाश सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।