शाहबाद: नवनिर्मित पृद्धेश्वर महादेव मंदिर में हुई शिव परिवार की स्थापना! हवन पूजन के साथ पूरे विधि विधान से संपन्न हुआ कार्यक्रम
July 13, 2025
शाहबाद।मोहल्ला हकीमान स्थित नवनिर्मित पृद्धेश्वर महादेव मंदिर में रविवार के दिन शिव परिवार की स्थापना पूरे विधि विधान के साथ की गई। पंडित आचार्य नितिन महाराज द्वारा यह संपूर्ण कार्यक्रम कराया गया जिसमें सर्वप्रथम शनिवार को शिव परिवार का नगर भ्रमण कराया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा कलश यात्रा का भी आयोजन हुआ। वहीं रविवार के दिन शिव परिवार का पूरे विधि विधान से नवनिर्मित मंदिर में स्थापना हुई। उसके पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। इस शिव परिवार की स्थापना कार्यक्रम में समस्त हरिशंकर भक्त मौजूद रहे।