बाराबंकीः एमएलसी अंगद सिंह की पहल पर गूंजा रौशनी लोधेश्वर धाम में उजास
July 13, 2025
बाराबंकी। श्रावण मास की आस्था अब अंधेरे में नहीं भटकेगी। प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव धाम में रविवार को ग्रीन सोलर लाइटों की स्थापना के साथ एक नई रोशनी का आगाज हुआ। यह कार्य विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह की पहल पर संपन्न हुआ, जिसका सीधा लाभ हजारों श्रद्धालुओं को मिलेगा।धाम परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में वर्षों से रात के समय अंधेरा पसरा रहता था, जिससे श्रद्धालुओं को असुविधा के साथ-साथ दुर्घटना की आशंका भी बनी रइसहती थी। अब इस कमी को दूर करते हुए मंदिर की गलियों, रामलीला बाग, अभरण सरोवर और नाथ कुटी सरोवर जैसे प्रमुख स्थलों पर सोलर लाइटें लगाई गई हैं।स्थानीय निवासी और श्रद्धालु इस पहल से बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि अब रात में भी धाम परिसर में निश्चिंत होकर दर्शन और भ्रमण किया जा सकेगा।लोधेश्वर धाम में आई इस नई रौशनी ने श्रद्धालुओं के दिलों को भी रोशन कर दिया। लोगों ने एमएलसी अंगद सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने धाम को सिर्फ रोशनी ही नहीं दी, बल्कि श्रद्धा और सुरक्षा का भरोसा भी दिया है।अब जब सावन का मेला अपने चरम पर होगा, लोधेश्वर महादेव धाम का हर कोना भक्तों की आस्था के साथ प्रकाश से भी दमकेगा ।