सनेश ठाकुर
मुरादाबाद (विधान केसरी)। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज ने मुरादाबाद स्थित मैक्स मेडसेंटर में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर रोगियों को विशेषज्ञ परामर्श और उन्नत इलाज की सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कराना है।के ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की डायरेक्टर डॉ. त्रिप्ति सक्सेना की उपस्थिति में हुआ। अब वे हर महीने के दूसरे गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक मुरादाबाद में मरीजों को परामर्श देंगी।।डॉ. त्रिप्ति सक्सेना ने बताया, “रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ओपीडी का उद्देश्य उन मरीजों को परामर्श देना है जो शरीर में गांठ, खून की उल्टी, निगलने में कठिनाई, तेजी से वजन घटना या अन्य गंभीर लक्षणों से जूझ रहे हैं। समय पर निदान से इलाज की राह आसान बनती है।”
रेडिएशन ऑन्कोलॉजी आधुनिक कैंसर उपचार का अहम हिस्सा है, जो अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से कैंसर कोशिकाओं को सटीकता से नष्ट करता है और साथ ही स्वस्थ ऊतकों की सुरक्षा करता है। इससे न केवल मरीजों के जीवन की गुणवत्ता बेहतर होती है बल्कि पुनः कैंसर होने की संभावना भी कम हो जाती है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज ने यह कदम उठाकर सुनिश्चित किया है कि मुरादाबाद के मरीजों को अब विश्वस्तरीय कैंसर उपचार के लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। यह अस्पताल उन्नत चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से आमजन के स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयासरत है।