5 घंटे 25 मिनट की 'बाहुबली' इस दिन होगी रिलीज
July 10, 2025
एस.एस.राजामौली ने ब्लॉक बस्टर फिल्म बाहुबली द बिगनिंग के 10 साल पूरे होन पर एक खास घोषणा की है. बता दें, 10 जुलाई 2015 में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी और वर्ल्डवाइड कई रिकॉर्ड तोड़े थे.अब जब फिल्म को 10 साल हो चुके हैं तो मेकर्स ने दर्शकों को एक खास तोहफा देने का ऐलान किया है.
मेकर्स ने बाहुबली मूवी के ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि बाहुबली फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट को एक साथ अब थिएटर में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का नाम दिया गया है बाहुबली द एपिक. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- 10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट कर दिया था.
अब वही सवाल और उसका जवाब एक साथ लौट रहा है, एक भव्य महाकाव्य में साथ-साथ. पोस्ट में बताया गया है कि बाहुबली द एपिक दुनियाभर में 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. आपको बता दें कि बाहुबली द बिगनिंग का रन टाइम 2 घंटे 38 मिनट है तो वहीं बाहुबली द कंक्लूजन रन टाइम 2 घंटे 47 मिनट है. ऐसे में बाहुबली द एपिक का रन टाइम 5 घंटे 25 मिनट होगा.