बीसलपुर। शिक्षा को डिजिटल स्वरूप देने की दिशा में सरकार की योजना से विद्यार्थियों को तकनीकी संसाधन मिलना शुरू हो गया है। इसी क्रम में बाला देवी रोशन लाल कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में मंगलवार को छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।
टैबलेट वितरण कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक डॉ. रत्नेश गंगवार, प्राचार्य डॉ. एस.पी. मौर्य, उपप्राचार्य डॉ. पातंजलि गंगवार और फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुमार की मौजूदगी रही। छात्र-छात्राओं ने टैबलेट पाकर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह उपकरण ज्ञान अर्जन में उनकी मदद करेगा। विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन और प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
डॉ. रत्नेश गंगवार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों को यह टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं ताकि वे डिजिटल संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सकें।