बिलसंडा। स्थायी सब्जी मंडी की व्यवस्था न होने और अव्यवस्थाओं से आक्रोशित व्यापारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद अवस्थी की अगुवाई में व्यापारियों ने जिलाधिकारी से बिलसंडा के रामलीला मैदान के पास श्री बांके बिहारी ट्रस्ट की खाली पड़ी भूमि पर स्थायी सब्जी मंडी लगवाने की पुरजोर मांग की।
व्यापारियों का आरोप है कि ट्रस्ट की जमीन पर कई लोगों ने अवैध कब्जा जमा रखा है, वहीं ग्राम घनश्यामपुर में अवैध मीना बाजार चलाए जाने से स्थानीय व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। इससे नगर में ग्राहक आना बंद कर चुके हैं।नगर अध्यक्ष ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर चेताया कि यदि शीघ्र उचित व्यवस्था नहीं की गई तो व्यापारी क्रमिक अनशन और फिर आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जिलाधिकारी से यह मांग उठाई जा चुकी है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।