छिबरामऊ/कन्नौज। मोहल्ला कस्सावान हाजी मुन्ने के हाते के पास फ़ातेह बिलग्राम मिशन की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 7 तक चला जिसमें 178 मरीज पहुंचें ।
हुजूर अनीसुल मशायख हज़रत मौलाना पीर सय्यद अनस मुस्तफा वास्ती कादरी साहब की सरपरस्ती में कमेटी के द्वारा फ़ातेह बिलग्राम मिशन फ़्री मेडिकल कैम्प में कानपुर से डॉक्टर मोहम्मद वसीम खान एमबीबीएस पेट व छाती (क्षय रोग) चरम रोग रक्तचाप विशेषज्ञ, डॉक्टर स्टाफ मोहम्मद सैफी, मोहम्मद अलफहद, मोहम्मद हन्जला के द्वारा मरीजों को देखा गया और मर्ज के हिसाब से मरीज को दवाईया दी गई । इस दौरान कैंप इंचार्ज जाहिद चिशती, मोहम्मद हाफिज फैजान, फैसल खान, महमूद मंसूरी, सलीम मंसूरी, फैसल अली, शानू मंसूरी आदि लोगो की मौजूदगी में चला मेडिकल कैंप।