बाराबंकी । पुलिस लाइन सभागार में रविवार को वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में हरतालिका तीज का उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की पत्नी वामा सारथी की अध्यक्ष संपदा विजयवर्गीय की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया।
कार्यक्रम में लोकगीत, पारंपरिक भजन, घूमर, लोकनृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता और पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं व बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं और बच्चों की मुस्कानें हर किसी का मन मोह रही थीं।इस मौके पर हाईस्कूल परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर आयुष वर्मा को वामा सारथी की अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही, प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कार और सम्मान भी प्रदान किए गए।कार्यक्रम में सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी की पत्नी आयुषी त्रिपाठी सीओ सदर सौरभ श्रीवास्तव की पत्नी आयुषी श्रीवास्तव , प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार की पत्नी मालती, सहित पुलिस लाइन की तमाम महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे और कार्यक्रम का आनंद उठाया।