बाराबंकी: हरिद्वार में मंशा देवी मंदिर पर भगदड़ में बाराबंकी के वकील सिंह की मौत, कई श्रद्धालु घायल
July 27, 2025
बाराबंकी। हरिद्वार स्थित मंशा देवी मंदिर में रविवार को हुई भगदड़ में बाराबंकी जिले के बडडूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाबाद निवासी वकील सिंह की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उनके साथ गए कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।बताया गया कि मौलाबाद गांव से करीब 20 श्रद्धालुओं का जत्था 25 जुलाई को ट्रेन से हरिद्वार में दर्शन के लिए गया था। वकील सिंह अपनी पत्नी उर्मिला के साथ यात्रा पर थे। रविवार को मंशा देवी मंदिर में भारी भीड़ के चलते अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें वकील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।इस हादसे में राधिका पत्नी कन्हैया लाल, दुर्गावती पत्नी आशीष चैहान (दोनों निवासी मौलाबाद), और फूलमती पत्नी राम नेवल (निवासी धमरमऊ, थाना देवा) गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।वकील सिंह की मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, पुत्र श्यामू ( उम्र 26), शुभम ( उम्र 19), आकाश (उम्र 15) व पुत्री बबली ( उम्र 22) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्राम प्रधान हरिओम ने बताया कि वकील सिंह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।थानाध्यक्ष बड्डूपुर मनोज कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान से घटना की जानकारी मिली है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।श्रद्धालुओं की आस्था की यात्रा इस हादसे में दर्दनाक मोड़ ले गई, जिसने एक परिवार की खुशियां छीन लीं और पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।