बीसलपुर। आदेश आईटीआई नरायनपुर टिकरी परिसर में संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ संस्थान के सचिव अरविंद गंगवार एवं प्रधानाचार्य निमित्त शर्मा ने स्वयं रक्तदान कर किया।
इस शिविर में संस्थान के स्टाफ सदस्य आकाश बाबू सहित अन्य शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। प्रधानाचार्य ने रक्तदान को महापुण्य का कार्य बताते हुए कहा कि ष्हमारा एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है। सभी को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।