पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव पिपरिया करम में मंगलवार तड़के उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाकर पहले जमकर फटकार लगाई और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।घटना सुबह करीब 4रू00 बजे की है, जब गांव निवासी लखविंदर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह के घर की दीवार फांदते हुए एक अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिया। लखविंदर सिंह ने तत्काल अपने भाई दलजीत सिंह को सूचना दी। दलजीत ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास से 2 किलो आटा, गरम रोटियाँ और गांजा बरामद हुआ।घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने गजरौला थाने पर धावा बोल दिया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। नाराज ग्रामीणों ने थाने में हंगामा करते हुए 10 मिनट तक हाईवे पर बैरिकेडिंग लगाकर जाम लगाने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा और ग्रामीणों को शांत कर ट्रैफिक चालू कराया गया।पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सूरज निवासी जनपद देवरिया के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।गजरौला थाना अध्यक्ष जगदीप मलिक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और ग्रामीण रात में गश्त शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
वही इस पूरे मामले की जानकारी क्षेत्राधिकार नगर दीपक चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि 29 जुलाई थाना गजरौला क्षेत्र के गांव पिपरिया करम निवासी लखविंदर सिंह के घर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता हुआ मिला था जिससे 10, 15 ग्रामवासी चोर समझकर पड़कर थाने ले आए उनके द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से दुर्व्यवहार किया गया था थाने में तैनात उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करने के संबंध में सख्त लहजे में वार्ता की गई। और गांव वालों को समझाया गया व्यक्ति की पहचान सूरज निषाद पुत्र लाल साहब निषाद निवासी रामपुर जनपद देवरिया ज्ञात हुआ इसके संबंध में उसके गांव के प्रधान से भी वार्ता की गई और जानकारी प्राप्त हुई कि वह दिमाग की संतुलन से ठीक नहीं है दो ढाई महीने पूर्व घर से चला गया था जिसकी तलाश की जा रही थी। उसे व्यक्ति के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की गई कोई भी संदिग्ध चीज प्रकाश में नहीं आई है और अधिक जानकारी ली जा रही है जांच उपरांत जो तत्व संज्ञान में आएंगे उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
