छिबरामऊ/कन्नौज। शहर के युवा व्यापारी 35 वर्षीय सौरभ पुत्र सुरेंद्र जो जनरल स्टोर की दुकान किए हुए थे विगत दो महापूर्व पत्नी का स्वर्गवास लंबी बीमारी के कारण हो गया था
सौरभ पुत्र सुरेंद्र दुबे उम्र करीब 35 वर्ष 2 महीने पूर्व करीब पत्नी बीमारी के चलते इस दुनिया से गुजर गई इसके बाद सौरभ टेंशन में रहने लगा बताया जा रहा है कि आज पत्नी का जन्मदिन था जन्मदिन को याद करके और पत्नी अपेक्षा के गुजर जाने के चलते टेंशन में रहता था दोपहर करीब 12ः00 जब घर पर कोई नहीं था तब अपनी निजी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली पिता आगरा माल लेने के लिए गए हुए थे आयुष 15 वर्ष छोटू 9 वर्ष दो बच्चे हैं यह दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे दो बहनों में अकेला भाई था सौरभ की मौत के बाद मान चित्र और पिता सुरेंद्र का रो-रो कर बुरा हाल सुरेंद्र की मेंन मार्केट में सुरेंद्र जनरल स्टोर के नाम से दुकान है गोली लगने के बाद परिजन जब सौ सैयां अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरो ने किया मृत घोषित घटना की सूचना मिलते ही विधायक अर्चना पांडेय भी सौ सैयां अस्पताल में पहुंची जहां पर परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की घटना की सूचना मिलते ही पूर्व राज्य मंत्री विधायक श्रीमती अर्चना पांडे 100 सैय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे मृतक के परिजनों को धैर्य बधवाया।