कन्नौज:ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य के अश्वाशन के बाद टावर से उतरा लाईनमैन
July 24, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। बिजली विभाग के जे ई द्वारा प्रताड़ित लाइनमैन बिजली टावर पर चढ़ा आत्महत्या के लिए घटना की जानकारी मिलते ही जन प्रतिनिधि प्रभारी निरीक्षक पहुंचे बिजली विभाग रवी कुमार जाटव पुत्र प्रमोद भोगपुर निवासी लाइनमैन जो की आउटसोर्सिंग के पद पर कार्यरत है वेतन को लेकर, जेई की प्रताड़ना, जाति सूचक गाली देते जेई , कल से सिडडाउन नही दे रहे नौकरी से निकालने की धमकी दी जेई ने जिसके बाद विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय के निकट एक टावर पर चढ़ गया जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आर के भारती एक्सीयन रविन्द्र कुमार एसडीओ जेई करन जय सवाल सहित थाना प्रभारी विष्णुकांत तिवारी सभी ने प्रयास किया मगर वह टावर से नीचे नहीं उतरा करीब डेढ़ से 2 घंटे के बाद जब ब्लॉक प्रमुख पूच्ची ठाकुर और प्रमोद राजपूत जिला पंचायत सदस्य के अश्वाशन पर टावर से नीचे उतरा लाईनमैन ।