Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कन्नौज: समीक्षा बैठक में पदाधिकारियों के कसे पेच! भारतीय किसान यूनियन जोनल बैजनाथ अवस्थी ने ब्लॉक एवं तहसील अध्यक्षों की लगाई क्लास, बोले -पदाधिकारी का अस्तित्व संगठन से है न कि संगठन का अस्तित्व पदाधिकारी से


गुरसहायगंज/कन्नौज। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की आवश्यक बैठक जीटी रोड स्थित अलकरमा गेस्ट हाउस में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जोनल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी द्वारा की गई समीक्षा बैठक में अधूरे कार्य एवं कार्यवाही रजिस्टर देखकर उनका पारा चढ़ गया उन्होंने संबंधित पदाधिकारी की जमकर क्लास ली इस दौरान उन्होंने कहा कि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का अस्तित्व संगठन से है संगठन में लोग आते जाते रहते हैं लेकिन संगठन की अहमियत एवं अस्तित्व पर कोई फर्क नहीं पड़ता है

गुरुवार को समीक्षा बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी एवं कानपुर मंडल अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह के साथ पहुंचे मुख्य अतिथि बैजनाथ अवस्थी ने कन्नौज तहसील अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजपूत छिबरामऊ तहसील अध्यक्ष फकरे आलम तिर्वा तहसील अध्यक्ष कुलदीप कुमार से बारी-बारी से तहसील में कुल ब्लॉकों एवं ग्राम पंचायत की कुल संख्या सहित कमेटी के गठन की विस्तृत जानकारी लेने के उपरांत कहा कि ग्राम पंचायत कमेटी में कल 25 तहसील में 41 एवं ब्लॉक में 31 मेंबर एवं पदाधिकारी होंगे तहसील अध्यक्ष ब्लॉक समिति एवं ग्राम सभा कमेटी का गठन 30 सितंबर तक करवा दें जो पदाधिकारी अपने कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही करेगा उसे संगठन विरोधी माना जाएगा उसके विरुद्ध संगठनात्मक कार्यवाही की जाएगी उन्होंने जिला अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र प्रताप सिंह सहित जिला उपाध्यक्षों सचिवों आदि से भी गहन जानकारी ली समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी मंडल अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार काम करना है कार्यकर्ताओं की आपसी लड़ाइयों के लिए जनपद स्तर पर 10 सदस्यों वाली टीम का गठन किया जाएगा जिले भर के कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान वही कमेटी द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर होगा समीक्षा बैठक के उपरांत जिला अध्यक्ष ठाकुर महेंद्र प्रताप सिंह एवं सुरेश यादव ने सभी अतिथियों को फूल माला पहनकर एवं शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर शरद द्विवेदी प्रमोद त्रिपाठी मारूफ खान डॉक्टर साजिद हुसैन मो शहराज इरशाद अली धर्मेंद्र प्रताप सिंह राजपूत बबलू ठाकुर सत्यम प्रजापति आमिर खान रामबाबू तिवारी  जैनुल अंसारी राहुल कुमार रामकिशोर मिश्रा डब्लू ठाकुर सबनूर खान मुन्ना जियाउद्दीन खान विक्रम जफर अहमद मोहसिन जीशान नफीस सिद्दीकी वसीम सिद्दीकी डॉ मनोज सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |