मैनपुरी: नव ज्योति मेले का नगर पालिका चेयरमैन संगीता गुप्ता ने फीता काट कर किया उद्घाटन! दो दिवसीय मेले के उद्घाटन पर खराब मौसम के बावजूद भी भारी भीड़ मेला देखने पहुंची
July 12, 2025
मैनपुरी। नगर के स्टेशन रोड स्थित कृष्णा मैरिज होम में शनिवार को नव ज्योति मेला का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन संगीता गुप्ता ने मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया। जिसके बाद चेयरमैन ने मेले में लगे स्टॉल का बारी बारी से निरीक्षण किया और मेले में लगे स्टॉल के स्वामियों से उनके द्वारा लगाए गए प्रोडक्टों के बारे में जानकारी ली। खराब मौसम के बावजूद मेले में भारी भीड़ पहुंची और स्टॉल पर लगे समान की खरीदारी की। दो दिवसीय मेले में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ , पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से हस्तकला से निर्मित सामान लेकर पहुंची महिलाओं में भरपूर उत्साह नजर आया। कुछ स्टॉल स्वामियों ने कहा मेले में शामिल होने से हमारे प्रोडेक्ट की बिक्री होगी और लोगों में इसका प्रचार कर हमे एक पहचान मिलेगी,जिससे हमारे द्वारा बनाए गए समान की मांग बढ़ेगी और उसके दूरगामी लाभ प्राप्त होंगे। स्टॉल स्वामियों का कहना था। मेला दो दिवसीय लगाया गया अगर मेले की अवधि पांच दिवसीय होती तो हमें अधिक लाभ मिलता। स्टॉल स्वामियों ने आयोजक समित को धन्यवाद और आभार व्यक्त करते कहा एक शानदार प्रयास है। महिलाओं को जागरूक करने के लिए। इस प्रयास के माध्यम से नारी शक्ति को नई दिशा मिलेगी। जिससे महिलाएं सशक्त होकर समाज में अपना स्थान बना कर पहचान स्थापित कर सकेगी। इस अवसर पर शुचि माहेश्वरी,बसंती तापड़िया,गौरव पांडे विपुल जैन,उदित महेश्वरी ,अपूर्व गुप्ता,अनुश्री चंदेल,रिया तापड़िया,श्रेया राठी,अपिता जी, अंजली अग्रवाल, रत्ना तापड़िया,सलोनी जैन, सारिका , शिल्पी मिश्रा, रेखा मिश्रा,गरिमा चंदेल, श्रेया उपाध्याय, नंदिनी अग्रवाल,नेहा चांदना,पंकज महेश्वरी, शिवरतन तापड़िया,मनीष तापड़िया,अनामिका वर्मा,सलोनी, अलका अरोरा, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।